कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप हमसफर ट्रेन में अकेले सफर करने आ रहे हैं तो आपका 'हमसफर' रेलवे बनेगा। रेलवे बोर्ड पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए हमसफर एक्सप्रेस में 'ऑन डिमांड सिनेमा' सुविधा शुरु करने जा रहा है। जिससे पैसेंजर्स सफर के दौरान अपने लैपटाप व मोबाइल पर हिंदी, इंग्लिश व साउथ इंडियन की मूवी देख सकेंगे। पैसेंजर्स को यह सुविधा फ्री मिलेगी। इस सुविधा को शुरु करने के लिए रेलवे ने हमसफर ट्रेनों के कोचों को ऑन डिमांड उपकरण भी लगाने शुरु कर दिए है। संभावना जताई जा रही है कि पैसेंजर्स को यह सुविधा दिसंबर में मिलने लगेगी।

कैसे होगा कनेक्ट

पैसेंजर्स को ऑन डिमांड सिनेमा सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने लैपटाप व स्मार्ट मोबाइल को ट्रेन के वाई-फाई सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। वाई-फाई ऑन करते ही वूलिव प्लेयर के ऑपशन को चुनना होगा। कनेक्टिविटी मिलने के बाद फिल्म और प्रोग्राम का आंनद पैसेंजर्स ले सकते हैं। रेलवे ने इसमें 7 हजार फिल्में व 12 हजार प्रोग्राम अपलोड किए है। इसके साथ ही सीनियर सीटिजन ऑन डिमांड सिनेमा के माध्यम से भजन व आरती का भी आनंद उठा सकते हैं।

हजारों कानपुराइट्स को मिलेगा लाभ

एनसीआर सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस सुविधा का लाभ हजारों कानपुराइट्स को भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद-आनंद विहार हमसफर समेत वाया कानपुर होकर लगभग आधा दर्जन से अधिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें चलती है। जिसमें कानपुराइट्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा हमसफर ट्रेनों से शुरु की जा रही है। ट्रायल सफर होने पर अन्य वीआईपी ट्रेनों में भी इसका लाभ पैसेंजर्स उठा सकेंगे।

न्यू व ओल्ड मूवी व सांग का कलेक्शन

रेलवे आफिसर्स के मुताबिक ऑन डिमांड सिनेमा सर्विस के माध्यम से पैसेंजर्स जर्नी के दौरान अपना मनोरंजन फ्री में कर सकता है। फिर चाहे उसके मोबाइल में नेट हो या फिर न हो। आफिसर्स के मुताबिक रेलवे ने विभिन्न प्रदेशों के पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए न्यू व ओल्ड मूवी व सांग का कलेक्शन अपलोड किया है। जोकि हिंदी, अंग्रेजी में हैं।

आंकड़े

9 जोड़ी हमसफर वाया कानपुर होकर चलती

7 हजार मूवी का कलेक्शन होगा

9 हजार सांग का कलेक्शन रखा गया है

4 हजार से अधिक पैसेंजर्स एक साथ इस सुविधा का ले सकते लाभ

पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में देखते हुए रेलवे ऑन डिमांड सिनेमा सुविधा की शुरुआत करने आ रहा है। हमसफर एक्सप्रेस में इस सुविधा का लाभ पैसेंजर्स को दिसंबर से मिलने लगेगा।

अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनसीआर

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk