नई दिल्ली (एएनआई)। नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर, टिकरी बाॅर्डर और गाजीपुर बाॅर्डर पर किसान आंदोलन के मद्देनज़र सुरक्षाबल की तैनाती जारी है। किसानों को सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए आज 72 दिन हो गए हैं। किसान यूनियनों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में छह फरवरी को पूरे देश में 'चक्का जाम' किए जाने का ऐलान किया है। इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग को नहीं जानते टिकैत

वहीं इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपनी-अपनी जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। ये जाम दिल्ली में नहीं होगा। वहीं कृषि आंदोलन को विदेश से मिल रहे समर्थन पर राकेश टिकैत ने कहा कि रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने इस किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है उनका स्वागत करते हैं लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह उन्हें नहीं जानते हैं।

6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम किया जाएगा

बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनें 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करेंगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दिल्ली में तैनात सभी इकाइयों को अपनी बसों को तार की जाली के साथ फिट करने के लिए कहा है। सीआरपीएफ ने कहा कि काम 'युद्धस्तर' पर होना चाहिए और शनिवार से पहले पूरा हो जाना चाहिए ताकि कोई भी किसान जवानों के साथ-साथ बसों को नुकसान न पहुंचा सके।

National News inextlive from India News Desk