कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आप चाहें देश के किसी भी कोने में क्यों न रहते हों, लेकिन जब आप किसी दूसरे राज्य रीजन में जाएं तो ऐसे में आपको वहां की मदर लैंग्वेज में ये 2 शब्द बोलने तो आने ही चाहिए। नही तो आपका खाना पानी बंद हो सकता है, नही नही डरिए मत बल्कि इन शब्दों को सीखिए ताकि आप कहीं पर भी हो, तो कम से कम इन शब्दों के जरिए खाना और पानी तो मांग ही सकते हैं। आइए फटाफट से पढ़ते हैं कि इन कुछ भारतीय भाषाओं में खाना और पानी को क्या कहते हैं।

1. बंगाली
बंगाली भाषा में खाने को 'खाबर' और पानी को 'जल' या 'पानी' कहते हैं।

2. उड़िया
उड़िया भाषा में खाने को 'खाद्य' या 'अन्न' और पानी को 'जल' कहते हैं।

3. असमिया
असमिया भाषा में खाने को 'भोजन', 'खाद्यों' या 'अन्न' साथ ही पानी को 'जल' या 'पानी' कहते हैं।

4. पंजाबी
पंजाबी भाषा में खाने को 'भोजन', 'खाना' और पानी को 'पानी' ही कहते हैं।

5. तमिल
तमिल भाषा में खाने को 'उनव' और पानी को 'नीर' करते है।

6. तेलुगु
तेलुगु भाषा में खाने को 'आहारा' और पानी को 'नीरू' कहते हैं।

7. कन्नड़
कन्नड़ भाषा में खाने को 'ऊटा' या 'आहारा' और पानी को 'नीरू' कहते हैं।

8. मल्यालम
मल्यालम भाषा में खाने को 'भक्षणम' और पानी को 'वैलम' कहते हैं।

9. मराठी
मराठी भाषा में खाने को 'अन्न' और पानी को 'पानी' ही कहते हैं।

10. गुजराती
गुजराती भाषा में खाने को 'खोराक' और पानी को 'पानी' ही कहते हैं।

Food News inextlive from Food News Desk