कानपुर। एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर आज अपना 41वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। 19 सितंबर, 1976 को जन्मी एक्ट्रेस ईशा काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और अब वो दोबारा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। दरअसल ईशा ने बॉलीवुड की कुछ बायोपिक फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है जनमें से एक इंदिरा गांधी और दूसरी किरण बेदी की बायोपिक फिल्म हैं। ईशा इन दोनों में से किसी एक फिल्म में काम करने को उत्सुक हैं। ईशा दोबारा बॉलीवुड में अपनी वापसी चाहती हैं पर एक दमदार कैरेक्टर के साथ। इसलिए वो अपने लिए एक परफेक्ट ब्रेक मिलने तक रुकी हुई हैं। उनकी इच्छा है कि वो इन दोनों में से किसी एक फिल्म में एक्टिंग जरूर करें।
आखिरी बार नजर आई थीं यहां
ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं, समय के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनकी चमक फीकी पड़ती गई। मालूम हो कि ईशा कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीती हैं। उनकी कुछ फेमस फिल्मों में 'कृष्णा कॉटेज', 'दिल का रिश्ता', 'कयामत', 'डॉन', 'क्या कूल हैं हम', 'शराबी', 'रुद्राक्ष' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्में शामिल हैं। मालूम हो कि काफी लंबे समय से ईशा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं पर आखिरी बार वो 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' में दिखी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
अब दिखती हैं ऐसी और हैं यहां
ईशा भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर हो गई हों पर अभी भी वो अपने स्टाइलिश अंदाज को कैरी करने से नहीं चूकतीं। ईशा अभिनय से दूर हैं तो क्या वो अपने बॉडी शेप और डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं। फिटनेस फ्रीक ईशा अपने परिवार के साथ मस्ती करते अकसर नजर आती ही रहती हैं। ईशा अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपने मस्ती भरे पोस्ट फैंस के लिए शेयर भी करती रहती हैं।
पिता महेश भट्ट ने बेटी आलिया के को स्टार रणबीर को बुलाया घर, करेंगे ये बात
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk