नई दिल्ली (आईएएनएस/एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल युद्ध के दौरान वापपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। 67वें मन की बात में वाजपेयी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण अंश सुनाए गए जिसमें पूर्व पीएम ने कहा था कि कारगिल ने हमें एक और मंत्र दिया है। कारगिल विजय के बाद लाल किले की प्राचीर से वाजपेयी ने कहा था महात्मा गांधी ने हमें एक मंत्र दिया था कि जब भी आपके मन में शंका हो आपका यह कदम गलत तो नहीं तो आप अपने जीवन में देखे गए सबसे गरीब को याद करें और सोचें कि इस कदम से उसकी कितनी मदद हो सकेगी, आप देखेंगे कि आपका भ्रम मिट गया है।
शहीद सैनिकों की बहादुर मां की कहानी करें शेयर
कारगिल में शहीद सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने हमारे पीठ में छुरा भोंका था। वह तो हमारे सैन्य बलों के सैनिकों का अदम्य साहस, बलिदान औ शौर्य था कि हमने अपने क्षेत्र को दोबारा हासिल कर लिया और दुश्मन के मंसूबों पर विजय प्राप्त की। 21 साल पहले हमारी सेना ने कारगिल युद्ध जीता था। इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा था। और पाकिस्तान भारत के सहृदयता का फायदा उठा कर हमारी जमीन पर कब्जा जमाने के नापाक मंसूबे पाल रहा था। पीएम ने देशवासियों से कहा कि कारगिल में अपने सैनिक बेटों की शहादत देने वाली बहादुर मां की कहानी शेयर करें।

National News inextlive from India News Desk