मुंबई (पीटीआई)। एआर रहमान अपने हिट गाने मसकली के रीक्रिएशन से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने फैंस से ओरिजनल ट्रैक सुनने की अपील की और बताया कि इस गाने में उन्होंने और उनकी टीम ने कितनी मेहनत की है। पूरी टीम ने कई- कई रातें बिना सोए गुजारी हैं गाने को कंपोज करने में। बात दें मसकली साॅन्ग साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म दिल्ली 6 का है। फिल्म थियेटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी पर फिल्म के कई साॅन्ग फेमस हुए थे। उनमें से एक मसकली भी है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा व तारा सुतारिया की केमिस्ट्री दिख रही

इस गाने को मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन व सोनम कपूर लीड रोल में दिखाई दिए थे। बात दें कि इसी फिल्म सोनम कपूर की बाॅलीवुड में डेब्यू के बाद दूसरी मूवी थी। कुछ दिनों पहले ही भूषण कुमार की टी सीरीज कंपनी द्वारा रीक्रिएट किए गए इस साॅन्ग को रिलीज किया था। इस रीक्रिएट किए गए गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया था। वहीं इसे तुलसी कुमार व सचेत टंडन ने आवाज दी है। इस म्युजिक वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा व तारा सुतारिया को फीचर किया गया है।

रहमान ने फैंस से ओरिजनल ट्रैक सुनने की अपील की

एआर रहमान ने कहा, 'हमने कोई शाॅर्टकट नहीं अपनाया, रातों में जाग- जाग कर म्युजिक कंपोज किया व लिरिक्स लिखे। इन सबमें करीब 200 म्युजिशियंश शामिल थे। 356 दिनों की क्रिएटिविटी के बाद हम एक म्युजिक तैयार कर पाते हैं जिसे जेनेरेशंस तक सुना जाए। डायरेक्टर्स की एक टीम , एक कंपोजर और लिरिसिस्ट को एक्टर्स व डासिंग डायरेक्टर्स की मदद से ये गाना तैयार किया गया।' बता दें कि रहमान ने ओरिजनल गाना पोस्ट कर फैंस से उसे सुनने को कहा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk