नई दिल्ली (पीटीआई)। नेशनल टेक्नोलाॅजी डे के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रही है और इस लड़ाई में भी टेक्नोलाॅजी एक महत्वपूर्ण हथियार है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि 1998 में आज का दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण प्रतिभा को सामने लेकर आया था। यह दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। हम आज इस दिन अपने वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि को याद करते हैं।

बेहतर समाज बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देश उन सभी लोगों को सलाम करता है और बधाई देता है जो लोग राष्ट्र के विकास के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मानव जाति एक स्वस्थ और बेहतर समाज बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। बता दें कि नेशनल टेक्नोलाॅजी डे राजस्थान के पोखरण में आयोजित भूमिगत परमाणु परीक्षणों की वर्षगांठ का प्रतीक है। इस दिन 1998 में, भारत ने तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में अपने पांच परमाणु परीक्षणों में से पहला सफलतापूर्वक किया था।

National News inextlive from India News Desk