कानपुर। ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन और अक्षय कुमार की साली रिंकी खन्ना का जन्म 27 जुलाई, 1977 में हुआ था। रिंकी ट्विंकल से तीन वर्ष छोटी हैं और बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 1999 में 'प्यार में कभी-कभी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- प्यार में कभी-कभी के बाद रिंकी ने 'जिस देश में गंगा रहता है', 'मुझे कुछ कहना है', 'मंजू', 'ये है जलवा', 'मैंगो शफल', 'प्राण जाए पर शान न जाए', 'झंकार बीट्स' और 'चमेली' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी ये फिल्में ऑडियंस के दिलों पर राज तो नहीं कर पाई पर इनके गानों ने रिंकी को फेमस जरूर बना दिया।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- 1999 में रिलीज हुई रिंकी की पहली फिल्म का गाना 'मुसू मुसू हसी' बहुत फेमस हुआ था और सॉन्ग में उनकी क्यूटनेस को खूब सराहा गया। इसके बाद गोविंदा के साथ फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' का सॉन्ग 'केम छे' भी काफी पॉपुलर हुआ। इन गानों ने रिंकी को बॉलीवुड में पहचान दिलाई।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- रिंकी खन्ना ने विदेश में पढा़ई कर मासकॉम के क्षेत्र में डिग्री हासिल की और जब वो इंडिया लौटीं तो उनके मन में एक्टिंग का ख्याल आया। शुरुआती दौर में रिंकी ने थियेटर्स में अभिनय करने का रुख किया और फिर धीरे-धीरे फिल्मों की ओर बढ़ने की सोची।  

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रिंकी का असली नाम रिंकी खन्ना नहीं है बल्कि रिंकल खन्ना है। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए कई एक्टर्स ने नाम बदलने का फॉर्मूला अपनाया है तो रिंकी ने भी वही किया। हलांकि की इस बार ये ट्रिक फेल हो गई।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- रिंकी खन्ना ने 2003 में शादी कर ली और फिल्मों से दूर रहने लगीं। रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरण से 8 फरवरी, 2003 को शादी रचा कर फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इसके बाद वो अमेरिका में पति के साथ रहने लगीं।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- रिंकी खन्ना शादी करके पति के साथ यूके में अपना घर बसा लीं और अब उनके दो बच्चे एक बेटा और बेटी भी हैं। रिंकी की बेटी जिसका जन्म शादी के एक साल बाद 2004 में हुआ उसका नाम है नामिका और 2013 में उनके घर एक बेटे ने भी जन्म लिया।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- रिंकी बहन ट्विंकल खन्ना के साथ अकसर ट्रिप करती रहती हैं पर अब वो लाइम लाइट से दूर हैं। दरअसल रिंकी नहीं चाहतीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी फैंस के लिए सार्वजनिक हो जाए। जहां एक और बडी़ बहन और जीजा अक्षय के साथ-साथ माता-पिता राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया को हमेशा लाइम लाइट मिली वहीं रिंकी को ऐसी जिंदगी का स्वाद चखने का मौका तक नहीं मिला।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

- अपना 40वां जन्मदिन रिंकी ने अपनी बहन ट्विंकल के साथ अमेरिका में सेलीब्रेट किया था। वहां रिंकी और ट्विंकल के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही मौजूद रही। फिलहाल आप देखें रिंकी ये अनदेखी तस्वीरें।

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको,अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

आपने अक्षय कुमार को इस अवतार में देखा क्या, फैंस ने मजाक बना इन दो कॉमेडी किंग से किया कंपेयर

'गोल्ड' के नए सॉन्ग 'चढ़ गई है' में अक्षय धोती उठा के नाचे, तो मौनी राय ने दिया ये रिएक्शन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk