कानपुर। सनी देओल बॉलीवुड में अपने ढा़ई किलो के हाथ और फिल्मों में पाकिस्तान को सरहद पर धूल चटाने के लिए पहजाने जाने वाले एक्टर हैं। 19 अक्टूबर, 1959 को जन्में सनी देओल का जन्म पंजाब के सहनवाल में एक्टर धर्मेंद्र और प्रकाश कौर(मां) के घर हुआ।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- सनी देओल चार भाई-बहन हैं। सनी देओल के बाद उनके भाई बॉबी का जन्म हुआ और फिर दो बहने विजेता और अजीता जन्मीं। बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली जिनसे दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं। ये दोनों सनी देओल की सौतेली बहने हैं।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- सनी देओल ने आरए पोद्दार कॉलेज से कॉमर्स और इक्नॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। वहीं सनी को पिता धर्मेंद्र की तरह ही बचपन से एक्टिंग करने का शौक रहा। इसलिए वो पढा़ई के साथ बर्मिंघम के 'द ओल्ड वर्ल्ड थियेटर' से एक्टिंग की शिक्षा लेने के लिए इंगलैंड चले गए।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- इसके बाद सनी देओल कई फिल्मों में नजर आए पर ज्यादातर देश भक्ति फिल्मों में एक्शन करते ही दिखे। इसलिए लोग उनको देश भक्त हीरो के नाम से भी जानते हैं। सनी देओल ने  'इंडियन', 'जीत', 'गदर एक प्रेम कथा', 'बॉर्डर' और 'मां तुझे सलाम' जैसी देश भक्ति की भावना से भरी बेहतरीन फिल्में की हैं।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- मालूम हो कि सनी देओल ने फिल्म 'बेताब' से एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। 5 अगस्त, 1983 में रिलीज हुई सनी देओल की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। राहुल रवैल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- सनी देओल और अमृता सिंह का रिलेशन ज्यादा दिन न टिक सका और दोनों अलग हो गए। बाद में सनी देओल ने मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1984 में पूजा देओल से शादी कर ली जिनसे उनके दो बेटे करण और राजवीर हैं। मालूम हो सनी देओल की सास का नाम जून सराह महल और ससुर का नाम कृष्ण देव महल था।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- 23 अगस्त, 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'जीत' में सनी देओल ने सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ अभिनय किया था। राज कंवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करिश्मा प्यार तो एक से करती हैं पर शादी दूसरे हीरो से। इन सबके बीच कोई ध्यान नहीं दे पाता की फिल्म में करिश्मा के पिता गैरकानूनी धंधा कर रहे हैं।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- सनी देओल की सबसे फेमस दो फिल्मों में उनके किरदार का नाम आज भी उनके फैंस नहीं भूलते। फिल्म 'जिद्दी' में सनी देओल ने देवा प्रधान नाम के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी और जया यानी की रवीना टंडन उनकी लव इंट्रेस्ट बनी थीं। वहीं फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल ने मेजर कुलदीप की भूमिका निभाई थी।

तस्वीरें : जानें 'ढाई किलो' के हाथ वाले सनी देओल के अफेयर से लेकर शादी तक की हर पर्सनल बात

- फिलहाल अब सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उनकी अगली फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का टीजर जारी हो चुका है। अपनी हर फिल्म में सनी या तो एक्शन करते नजर आए हैं या फिर चॉकलेट ब्वॉय के किरदार में दिखे हैं। इस बार पहली बार सनी देओल पंडित जी के रोल में दिखे हैं। वहीं सनी फिल्म भैया जी सुपर हिट और पल-पल दिल के पास में भी अभिनय करते दिखेंगे।

सनी के 'मोहल्ला अस्सी' का टीजर रिलीज, पहली बार दिखे इतने अजीब लुक में

तस्वीरें : नीतू ऋषि कपूर संग पहुंची मंदिर, कैंसर की अफवाहों के बीच की पति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk