नई दिल्ली (एएनआई)। 22 जून 1996 को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया था।उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड पहली पारी में 344 रनों पर ढेर हो गया था क्योंकि वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद भारत की बल्लेबाजी आई, गांगुली तब तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने 301 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह राहुल द्रविड़ का टेस्ट डेब्यू भी था, हालांकि दाएं हाथ के बल्लेबाज 95 रन पर आउट होने के बाद शतक से चूक गए।


15 भारतीय बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 15 बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यह कारनामा लाला अमरनाथ ने 1933 में किया था। इसके बाद से अब तक 15 भारतीय बल्लेबाजों को डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का मौका मिला। इसमें रोहित शर्मा से लेकर शिखर धवन तक कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। यही नहीं डेब्यू टेस्ट में भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड गब्बर के नाम है। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 2013 में 187 रन की पारी खेली थी।
बाप-बेटे दोनों ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वालों में एक बाप-बेटे भी हैं। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ा था। बाद में उनके बेटे सुरिंदर अमरनाथ ने जिंबाब्वे के खिलाफ यही कारनामा किया। भारतीय क्रिकेटर लाला अमरनाथ के बेटे सुरिंदर अमरनाथ अपने पिता और भाई मोहिंदर की तरह मशहूर तो नही हो पाए, लेकिन उन्होंने पहले टेस्ट में अपना नाम रोशन किया था। ऑकलैंड में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 1976 में 124 रन का स्कोर बनाया था।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15 भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज डेब्यू टेस्ट में पारी खिलाफ
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा 177 वेस्टइंडीज
गुंडप्पा विश्वनाथ 137 ऑस्ट्रेलिया
पृथ्वी शाॅ 134 वेस्टइंडीज
सौरव गांगुली 131 इंग्लैंड
सुरिंदर अमरनाथ 124 जिंबाब्वे
सुरेश रैना 120 श्रीलंका
लाला अमरनाथ 118 इंग्लैंड
अब्बास अली 112 इंग्लैंड
मोहम्मद अजहरुद्दीन 110 इंग्लैंड
दीपक शोधन 110 पाकिस्तान
हनुमंत सिंह 105 इंग्लैंड
वीरेंद्र सहवाग 105 साउथ अफ्रीका
प्रवीण आमरे 103 साउथ अफ्रीका
कृपाल सिंह 100 न्यूजीलैंड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk