कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट रिकाॅर्ड काफी पुराना है। इन सालों में टीम इंडिया में कई यादगार मैच खेले। ऐसा ही एक टेस्ट मैच दिसंबर 2015 में दिल्ली में खेला गया था। जब भारत ने आज यानी 7 दिसंबर को 337 रनों से जीत दर्ज की थी। यह जीत भारत को यूं ही नहीं मिली थी इसके पीछे भारतीय गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी। दरअसल उस वक्त अफ्रीकी टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज का चौथा टेस्ट दिल्ली में खेला गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पहली पारी में भारत ने 334 रन बनाए। इसमें अजिंक्य रहाणे ने शानदार 127 रन की पारी खेली थी।

जब भारतीय गेंदबाजों ने 87 ओवर फेंके थे मेडन,15 घंटे बैटिंग कर बल्लेबाज बना पाए थे सिर्फ 112 रन

15 घंटे बैटिंग की इन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने

इसके जवाब में अफ्रीकी टीम पहली पारी में 121 रन पर सिमट गई। फिर भारत ने दूसरी पारी 267 रन पर घोषित कर दी। अब मेहमान टीम को आखिरी इनिंग में जीत के लिए 481 रन बनाने थे, वो भी ऐसी पिच पर जहां गेंद काफी टर्न ले रही थी। सभी को लगा भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा मगर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत को जीत के लिए दो दिन तक तड़पाया। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट तो चौथे ओवर पर ही गिर गया मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुरुआती चार बल्लेबाज करीब 15 घंटे से ज्यादा क्रीज पर डटे रहे। इनका मकसद मैच को ड्रा कराना था। यही वजह है कि करीब दो दिन तक बैटिंग के बाद ये चारों मिलकर सिर्फ 112 रन जोड़ पाए। इसमें क्रीज पर सबसे ज्यादा देर तक एबी डिविलियर्स टिके जिन्होंने 297 मिनट बैटिंग की। इसके अलावा हाशिम अमला 244 मिनट तक क्रीज पर रुके वहीं बावुमा 117 मिनट तो फाॅफ डु प्लेसिस 97 मिनट तक अपना विकेट बचाए रहे।

जब भारतीय गेंदबाजों ने 87 ओवर फेंके थे मेडन,15 घंटे बैटिंग कर बल्लेबाज बना पाए थे सिर्फ 112 रन

87 ओवर मेडन फेंके गए

भारतीय गेंदबाजों ने इस पारी में कुल 89 ओवर मेडन फेंके जिसमें कि टाॅप फोर गेंदबाजों ने 87 ओवर खाली फेंके। इसमें सबसे ज्यादा 33 मेडन ओवर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने डाले। वहीं आर अश्विन के नाम 26 मेडन ओवर दर्ज हुए। यही नहीं भारतीय तेज गेंदबाज भी दबाव बनाने में पीछे नहीं रहे। उमेश यादव ने जहां 16 ओवर मेडन फेंके वहीं इशांत शर्मा ने 12 ओवर मेडन डाले। काफी संघर्ष के बावजूद आखिरकार भारतीय गेंदबाजों ने 143 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम को समेट दिया और भारत यह मैच 337 रनों से जीता।

Ind vs Aus : ये खिलाड़ी बन रहा टीम इंडिया की नई दीवार, द्रविड़ जैसे हैं इनके आंकड़े

एडीलेड में पुजारा ने लगाई सेंचुरी, जानें ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाला भारतीय कौन था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk