अंकारा / निकोसिया (एएनआई)। Turkey Presidential Election 2023 : तुर्किए के मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इस तरह वह 11वीं बार राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने देश की जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया। रेसेप तैयप एर्दोगन ने विपक्ष के नेता कमल कलचदारलू के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव जीता। इसी महीने की 14 तारीख को तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (AKP) के प्रमुख एर्दोगन को पहले दौर में 49.4 प्रतिशत वोट मिले। वहीं दूसरी उनके प्रतिद्वंदी कलचदारलू रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी नेशन एलायंस के कमाल कलदार को 45 फीसदी वोट मिले थे। राष्ट्रपति चुने जाने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक मत पाना जरूरी है।

दूसरे दौर के चुनाव में हासिल की जीत

हालांकि पहले दौर में दोनों नेताओं को बहुमत नहीं मिला। राष्ट्रपति चुने जाने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट पाना होता है। इसकी वजह से रविवार को दूसरे दौर का चुनाव कराया गया। दूसरे दाैर के चुनाव में एर्दोगन ने बाजी मार ली। रेसेप तैयप एर्दोगन को 52.08 फीसदी व कमाल कलदार को 48.92 फीसदी वोट मिले। अब एर्दोगन वर्ष 2028 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। एर्दोगन पिछले दो दशक यानी कि 20 साल से तुर्किए के राष्ट्रपति पद पर आसीन हैं। 2003 से तुर्किए उनके नेतृत्व में ही चल रहा है।

राष्ट्रपति ही तुर्की में सरकार का प्रमुख है

तुर्किए में 2018 में एर्दोगन के आखिरी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद संसदीय प्रणाली के बजाय राष्ट्रपति प्रणाली लागू की गई थी। 2017 में, एक जनमत संग्रह के माध्यम से राष्ट्रपति की शक्तियों में भारी इजाफा कर दिया गया था। इसके चलते एर्दोगन ने प्रधानमंत्री के पद को समाप्त कर दिया और प्रधानमंत्री की कार्यकारी शक्तियों को अपने हाथों में ले लिया। इस प्रकार राष्ट्रपति तुर्किए में सरकार का प्रमुख बन गया।

International News inextlive from World News Desk