मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के जंगल इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसके अलावा दो आतंकी मारे गए हैं। इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर में बांदीपुरा जिले के पनार वन्य क्षेत्र में हुई है।यहां पर आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।ऐसे में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया।

आतंकियों के जंगल में छुपे होने की आशंका

आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं गोली लगने से एक साथी जवान भी शहीद हो गया है। रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक अभी भी आतंकियों के जंगल में छुपे होने की आशंका हैं। इससे  ऑपरेशन जारी है।  गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में करीब एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां छह दिनों में अब तक कई बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।

वायरल वीडियो ने 90 साल के बूढ़े को परिवार से मिलवायाविराट के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने ऐसे किया पूरा, देखें जब चलने लगे उल्टा

National News inextlive from India News Desk