- विवेक पांडेय को पुलिस ने पकड़ा, 25 हजार का जारी हुआ था इनाम

- शराब पीने के दौरान विवाद में बिहार के राकेश सिंह को मारी थी गोली

GORAKHPUR: प्रॉपर्टी डीलर राकेश सिंह के मर्डर में शामिल विवेक पांडेय को पुलिस ने अरेस्ट किया। सोमवार को पुलिस टीम ने चारफाटक रेलवे लाइन के पास से उसे पकड़ा। उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। मुख्य आरोपित प्रवीण पांडेय फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। एसएचओ ने बताया कि प्रवीण के साथ विवेक पांडेय भी ठेकेदार अजयराज सिंह के घर दावत में शामिल होने गया था। कुशीनगर एलआईयू में तैनात दरोगा के बेटे विवेक के खिलाफ गैंगेस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुख्य आरोपित की चल रही तलाश

बिहार, गोपालगंज, मोहम्मदपुर निवासी राकेश सिंह के परिचित एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उनका उपचार शहर के एक नर्सिग होम में चल रहा था। दोस्त का हालचाल जानने के लिए राकेश गोरखपुर आए। 17 मई को प्रॉपर्टी डीलिंग में पार्टनर संगम चौराहा, मानस विहार कॉलोनी निवासी अजयराज सिंह के घर में रुक गए। वहां पर दोपहर से ही शराब की पार्टी शुरू हो गई। इसमें प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण पांडेय भी आया था। राकेश सिंह के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। शाम छह बजे वह वहां से चला गया। रात में साढ़े आठ बजे अपने दोस्त विवेक के साथ प्रवीण पिस्टल लेकर लौटा। उसने राकेश सिंह को गोलियां दाग दीं। अजयराज सिंह ने राकेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में राकेश के भतीजे ने प्रवीण पांडेय और विवेक पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

वर्जन

मर्डर में शामिल विवेक पांडेय को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्य आरेापित प्रवीण की तलाश चल रही है।

- सुधीर कुमार सिंह, एसएचओ, शाहपुर