भोपाल (एएनआई)। Lockdown Returns देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते एक बार फिर कुछ शहरों में लाॅकडाउन लगाया जा रहा है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 21 मार्च रविवार को एक दिन का लाॅकडाउन लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार, इन तीन शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस की गंभीर स्थितियों को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े
मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 1140 नए कोविड​​-19 मामले और 7 मौतों की सूचना दी। इन नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,73,097 हो गई है। अब तक मध्य प्रदेश में 2,62,587 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6609 है। वहीं कोरोना वायरस के कारण 7 नई मौतों के साथ, मध्य प्रदेश में मृत्यु का आंकड़ा 3901 तक पहुंच गया।

National News inextlive from India News Desk