-एक दिन में सबसे ज्यादा आवेदन आने का रिकॉर्ड

PATNA: जिला परिवहन कार्यालय में शनिवार को लर्निग लाइसेंस बनवाने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 1447 लोगों ने आवेदन जमा किए। यह अब तक किसी दिन जमा किए गए आवेदनों की सर्वाधिक संख्या है। लोग सुबह आठ बजे ही डीटीओ कार्यालय पहुंच गए थे। कार्यालय खुलते ही वहां भीड़ लग गई। कतार में लोगों को लगवाकर आवेदन लिया गया। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन लिया गया।

लोगों का पसीना छूट जा रहा

ज्ञात हो कि पहली सितंबर से अभियान प्रारंभ होने के बाद दो सितंबर से कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़नी प्रारंभ हो गई है। पहली बार 1400 से अधिक लोगों ने एक दिन में आवेदन दिया है। लाइसेंस बनवाने में लोगों का पसीना छूट जा रहा है। घंटों देर तक लोग कतार में खड़े होकर कागजातों की जांच करा रहे हैं।

इसके पहले साइबर कैफे में जाकर आवेदन ऑनलाइन जमा करवा रहे हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सॉफ्टवेयर की गति तेज होने के कारण राहत मिली है। लेकिन भीड़ इतनी है कि परेशानी स्वभाविक है। छह काउंटरों पर आवेदन की जांच हो रही है। सीसीटीवी लगाए गए हैं। निगरानी भी की जा रही है। प्रयास है कि असुविधा न हो।