- स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुए योगा कार्यक्रम में शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार रहे चीफ गेस्ट

- योग करने के लिए डीएम, एडीजी, एसएसपी एडीएम प्रशासन सहित कई अफसर पहुंचे

बरेली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशासनिक अफसरों ने फ्राइडे सुबह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया। योग दिवस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट शहर विधायक अरुण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। शहर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चाहते हैं कि देश में हर एक व्यक्ति निरोग हों, इसके लिए योग बहुत जरुरी है। योग शिक्षकों ने अलग-अलग तरह के आसन कराए। मौजूद सैकड़ों की संख्या में बरेलियंस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी रहे मौजूद

योग दिवस में मेयर उमेश गौतम, डीएम वीरेन्द्र कुमार ंिसंह, एडीजी अविनाश चन्द्र, एसएसपी मुनिराज जी, सीडीओ सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, आरएसओ सहित अन्य अधिकारी तथा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्थाएं, स्काउट गाइड, कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर योग दिवस में भाग लिया। योग दिवस के आयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों ने भी किया। योग दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग यूपी लखनऊ का एलईडी वीडियो वैन से सीधा संजीव प्रसारण देखा गया।

यहां भी हुआ योग

बरेली कॉलेज में 21 यूृपी बटालियन एनसीसी ने कॉलेज के फुटबाल ग्राउंड में योग किया, जिसमें 875 कैडेट्स ने भाग लिया, कैडेट्स को डॉ। ओमेन्द्र के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। एमजेपीआरयू नेहरु केन्द्र में आरयू के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। राजकीय सेंट्रल पार्क डीडीपुरम में योग नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योगाचार्य संजीव राघव ने योग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट योगेश जाखड़ रहे, करीब पांच सौ लोगों ने प्रतिभाग किया। श्री ऊं नाद योग केन्द्र बरेली की तरफ से साई बाबा मंदिर कुदेशिया फाटक पर योगाचार्या डॉ। अंजू मिश्रा ने योग कराया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज योगाचार्य शुभम गुप्ता व योगाचार्या ललित चौहान ने योगाभ्यास कराया। सुबह 5:45 बजे से शुरू हुआ योगाभ्यास सुबह सात बजे तक चला। इस मौके पर संस्थान के चांसलर डॉ। केशव अग्रवाल, डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। लता अग्रवाल, डॉ। किरन अग्रवाल, डॉ। चन्द्रमोहन सहित स्टूडेंट्स और अन्य कर्मचारी सहित करीब 2 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया। बरेली योग एसोसिशन के डीके शर्मा ने जेआरसी कैंट में योगाभ्यास कराया। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय बांस मंडी, सीआई पार्क, गांधी उद्यान, अग्रसेन पार्क, खुशलोक हॉस्पिटल पुलिस लाइंस, पुलिस स्टेशन, निजी कॉलेजेज एवं ब्लॉक स्तर पर भी योग का आयोजन किया गया। वहीं, कॉम्पीटेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सौम्या मिश्रा ने योगा कराया। विद्यालय प्रबंधक विपिन अग्रवाल व बीना अग्रवाल ने शुभारंभ किया। दैनिक जागरण आई नेक्सट के दफ्तर में भी योग का प्रशिक्षण दिया गया। योगाचार्य विशेष कुमार ने ऑफिस के सभी सहयोगियों को योग की जानकारी दी व योग कराकर ऊर्जा का संचार किया।