-जन क्रांति का रूप ले रहा डिजिटल इंडिया : रविशंकर

PATNA: देश के एक लाख गांवों को शीघ्र ही डिजिटल बनाया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर खुलने के कारण डिजिटल इंडिया अभियान ने अब जन क्रांति का रूप ले लिया है। गांवों में लोगों को शहरों जैसी सभी सुविधाएं मिलने लगी हैं। पेंशन, मनरेगा का भुगतान, किसान पंजीकरण सहित सभी तरह की ऑनलाइन सुविधा गांव में ही मिलने लगी है। ढाई लाख ग्राम पंचायतों में से दो लाख में ऑप्टिकल फाइबर केबल पहुंच गया है। कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) के माध्यम से इन पंचायतों में डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उक्त बातें सोमवार को केंद्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहीं। वह विद्यापति भवन सभागार में सातवीं आर्थिक गणना के द्वितीय चरण का शुभारंभ कर रहे थे।