-कस्बा में नहीं हुई फॉगिंग, जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर

फतेहपुर सीकरी। कस्बा क्षेत्र में बुखार पेट दर्द में एक नवयुवक की मौत हो चुकी है। कई मामलों में डेंगू की पुष्टि भी हुई बताई गई हैं। मगर सम्बन्धित विभागों द्वारा कस्बे में कोई फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है। बतादें कस्बा के तेहरा गेट निवासी इकबाल के 17 वर्षीय पुत्र जाहिद को दो सप्ताह पूर्व बुखार व पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसकी उसने झोलाछापों से दवा ली। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई तथा एक सप्ताह पूर्व मृत्यु हो गई। उसके परिवार में छोटे भाई बहनों को भी बुखार की शिकायत है, जिनकी जानकारी होने पर इमरान 13 वर्ष की स्लाइड बनवाई गई जिसमें आईजीएम पॉजिटिव की रिपोर्ट आई बताई गई है। कस्बा के टीचर कॉलोनी निवासी रवि मित्तल के सात वर्षीय पुत्र सारांश को कई दिनों से बुखार की शिकायत होने पर उपचार कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन अशोक मित्तल सभासद ने बताया कि प्रारंम्भिक जांच में डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट बताई गई है। इससे पूर्व शिवपुरी निवासी रानी पुत्री धर्मवीर को एक पखवाड़े से बुखार के कारण भरतपुर के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां जांच के दौरान डेंगू पॉजीटिव बताया गया। कस्बे में विगत माह से लगातार बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप के चलते बुखार व वायरल के मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते झोलाछापों की पौ बारह हो रही है। पैथोलॉजी जांचें भी रामभरोसे ही हो रही हैं। कस्बा क्षेत्र में कोई फॉगिंग व एन्टीलार्वा का छिड़काव नहीं कराया गया है। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ। मुकेश चौधरी का कहना है बुखार से मृत्यु की जानकारी नहीं है तथा इमरान की स्लाइड बनवाई गई है। इस तरह की जानकारी पर कैम्प लगाकर जांच की जाएगी।