-जौलीग्रांट में एडमिट युवती पढ़ती थी विवि में

देहरादून, दून में डेंगू का डंक लगातार आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहा है। डेंगू के कारण एक और मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डेंगू की वजह से किडनी फेल होने के कारण नेहरू कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। सीएमओ ने युवती की डेंगू से मौत होने की पुष्टि की है। लेकिन सीएमओ कार्यालय के अनुसार युवती की रैपिड टेस्ट की जांच हुई थी। जबकि एलाइजा नहीं हुआ था।

मंडे को 19 नए मामले आए सामने

डेंगू के कारण युवती एक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट इयर की स्टूडेंट थी। लेकिन वह एक माह से डेंगू से पीडि़त थी। मंडे को सुबह उसकी हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में मौत हो गई। सीएमओ डा। एसके गुप्ता ने युवती की डेंगू से मौत की पुष्टि की है। युवती के मौत के बाद दून में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि नेहरू कॉलोनी निवासी युवती नेहा डबराल को परिजनों ने पहले कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर वह चार दिन भर्ती रही। यहीं उसे डेंगू की पुष्टि भी हुई। ट्रीटमेंट के दौरान उसकी किडनी फेल हो गई थी। गंभीर स्थिति में उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। वहां कुछ घंटे रहने के बाद वेंटीलेटर मुहैया न होने पर उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया। करीब 11 दिन यहां वेंटीलेटर पर रहने के बाद मंडे सुबह उसकी मौत हो गई। सीएमओ के अनुसार युवती को पहले ही डेंगू की पुष्टि हो गई थी। बताया कि कई बार उसका डायलिसिस भी हुआ, जिस कारण वह वेंटीलेटर पर थी।

प्वाइंटर्स

-डेंगू के नए पॉजिटिव मामले --19

-कुल पॉजिटिव मामले--661

-दून से बाहर के मामले--26

-पूरे स्टेट में डेंगू के पॉजिटिव मामले--687

-पुरुषों की संख्या---436

-महिलाओं की संख्या--251