- रेलवे ने बीकानेर से सियालदाह के लिए वाया नई दिल्ली, कानपुर होते हुए शुरू की दूरंतो एक्सप्रेस, 12 घंटे में पहुंचाएगी कानपुर से सियालदाह

-हफ्ते में चार दिन चलगी यह वीआईपी ट्रेन, राजस्थान, दिल्ली और सियालदाह जाने वाले कानपुराइट्स को मिलेगी बड़ी राहत, आसा होगा सफर

KANPUR। होली के पहले रेलवे ने कानपुराइट्स को एक और नई वीआईपी ट्रेन का तोहफा दिया है। जिससे कानपुर से सियालदाह जाने वाले पैसेंजर्स को काफी आराम मिलेगा। रेलवे ने बीकानेर से वाया कानपुर होकर सियालदाह के लिए नई दुरंतो एक्सप्रेस शुरू की है। रेलवे का दावा है कि यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय में कानपुर से सियालदाह पहुंचाएगी।

दिल्ली से सीधा कानपुर

इलाहाबाद डिवीजन के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कानपुर से सियालदाह तक पहुंचने में सुपरफास्ट ट्रेनों को लगभग 16 घंटे लगते हैं लेकिन नई दूरंतो एक्सप्रेस 12 घंटे में ही यह सफर पूरा कर लेगी। यह ट्रेन बीकानेर से चलने के बाद छह अन्य स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से चलकर यह ट्रेन सीधा कानपुर में रुकेगी। इसके बाद पं। दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन और धनबाद पर स्टॉपेज के बाद सीधे सियालदाह में रुकेगी। दिल्ली से कानपुर व कानपुर से दिल्ली जाने के लिए भी यह ट्रेन वीआईपी पैसेंजर्स को काफी रिलीफ देगी।

एक नजर में

- यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी। बीकानेर से मंडे, ट्यूसडे, थर्सडे व फ्राइडे को

- सियालदाह से यह ट्रेन ट्यूजडे, वेडनसडे, फ्राइडे व सैटरडे को चला करेगी

- यह ट्रेन कानपुर में उसी दिन रात 12:29 बजे मिलेगी, सेंट्रल पर स्टॉपेज पांच मिनट

- बीकानेर से सियालदा के बीच महज छह स्टेशनों पर होगा इसका स्टॉपेज

--------------------------------------

'' इस ट्रेन के चलने से कानपुराइट्स को भी काफी लाभ मिलेगा। कानपुर से सियालदाह के लिए कानपुराइट्स को एक और वीआईपी ट्रेन दुरंतों के रूप में मिली है। जो राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन को टक्कर देगी.''

अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ,एनसीआर