भारतीय नौसेना ने बीबीसी से अधिकारी की मौत की पुष्टि की है.

भारतीय नौसेना के की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, "एमडीएल द्वारा निर्मित किए जा रहे यार्ड 701 में मशीन परिक्षणों के दौरान कार्बन डाई ऑक्साइड गैस यूनिट में ख़राबी के कारण हुए जहरीली गैस के रिसाव के बाद नौसेना के एक अधिकारी और एमडीएल के कई कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

यॉर्ड 701 भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद आईएनएस कोलकाता के नाम से जाना जाएगा.

फ़रवरी में मुंबई बंदरगाह के नज़दीक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें दो अधिकारियों की मौत हो गई थी.

पिछले साल अगस्त में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंदुरक्षक भी मुंबई तट के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 18 नौसैनिक मारे गए थे.

भारतीय नौसेना अध्यक्ष डीके जोशी ने सिंधुरत्न हादसे के बाद हादसों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था.

International News inextlive from World News Desk