अनंतनाग (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के गुंड बाबा खलील में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि सुबह-सुबह अनंतनाग के गुंड बाबा खलील में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद आधार पर पुलिस / सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दाैरान आंतकवादियों ने खुद काे चारो तरफ से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने भी माेर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया और हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
आतंकी को उपचार हेतु अस्पताल में भेज दिया गया
अनंतनाग के गुंड बाबा खलील में मुठभेड़ के दाैरान हिजबुल मुजाहिदीन के गिरफ्तार हुए आतंकी को उपचार हेतु अस्पताल में भेज दिया गया है। आतंकी की पहचान जहीर अब्बास लोन के रूप में हुई है। शुरुआती पड़ताल में यह भी पता चला कि जहीर अब्बास लोन पुलवामा का रहने वाला है। इसके पहले पिछले हफ्ते भी सुरक्षाबलों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई थी। उन्होंने पुंछ जिले के दुर्जन पोस्ताना में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था और एक को गिरफ्तार कर लिया था।

National News inextlive from India News Desk