अवंतीपोरा (एएनआई)। जम्मू और कश्मीर के त्राल के मगामा इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस इलाके में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चा संभाले हैं।


भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया
वहीं पूरे इलाके में अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले 22 सितंबर को, एक अज्ञात आतंकवादी को बडगाम के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इसके पहले 17 सितंबर को श्रीनगर के बटामालू इलाके में श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दाैरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे और इस गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हुई थी।

National News inextlive from India News Desk