RANCHI : इलेक्शन की गहमा-गहमी के बीच एक राहत वाली खबर ये रही कि बीते कई दिनों से आसमान छू रहे प्याज के दाम में कुछ कमी हुई है। गुरुवार को थोक मंडी में प्याज 65 से 70 रुपए प्रति किलो बिका। पंडरा के कृषि बाजार में प्याज 80 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं खुदरा बाजार में यह 100 से 120 रुपए केजी बिक रहा था। हालांकि, खुदरा बाजार में ज्यादा का फर्क नहीं आया है। अभी भी 100 रुपए किलो ही इसकी कीमत है। लेकिन थोक मंडी के विक्रेताओं ने बताया कि एक से दो दिन में प्याज की कीमत गिर जाएगी। वहीं कुछ दिनों में प्याज की आवक बढ़ने से इसकी कीमत में और कटौती होने के आसार है। गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों में प्याज की कीमत ने लंबी छलांग लगाई है। 30 रुपए केजी बिकने वाला प्याज 130 रुपए तक पहुंच गया। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इसी बीच एक संस्थान द्वारा की ओर से 35 रुपए केजी प्याज की बिक्री शुरू हुई लेकिन इसे बीच में ही बंद करना पड़ा। सरकार ने भी अपने स्तर से पीडीएस दुकानों में सस्ती दरों में प्याज बेचने का प्रयास किया था।

नए प्याज आने लगे बाजार में

बाजार में नए प्याज भी आने शुरू हो गए हैं। सग्गा प्याज सब्जी मंडी में दिख रहा है। यह प्याज 30 से 40 रुपए किलो बीक रहा है। हालांकि यह काफी छोटे हैं।