-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ इलेक्शन के लिए कल डिक्लेयर होगी वैध, अवैध कैंडिडेट्स की लिस्ट

varanasi@inext.co.in

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ख्म् सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में ऑनलाइन नामांकन क्म् सितंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। इस बीच यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कैंडिडेंट, प्रस्तावक व समर्थक कहीं से भी ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं नामांकन फॉर्म की हार्ड कापी, शपथ पत्र व समस्त सर्टिफिकेट्स की मूल प्रति क्7 सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक जमा किए जा सकते हैं।

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

नामांकन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले वेबसाइट 'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमजीकेवीपी डॉट एसी डॉट इन' या इससे लिंक वेबसाइट पर 'बारकोड' या जन्म तिथि अपलोड करना होगा। इसके बारकोड अपलोड करते ही स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम सहित अन्य विवरण खुलकर कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। प्रस्तावक, समर्थक व प्रत्याशी को जन्म तिथि, फीस रसीद संख्या, चालान नंबर, पता व मोबाइल नंबर निर्धारित कालम में भरना होगा। साथ डिजिटल सिग्नेचर अपलोड कर सबमिट का बटन क्लिक कर सेव करना होगा।

जरूर जानें

-सुबह छह बजे खुलेगी वेबसाइट

-अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री व संकाय प्रतिनिधि पर होगा नामांकन

-ठीक शाम छह बजे स्वत: लॉक हो जाएगी वेबसाइट

-असुविधा के लिए हेल्पलाइन नं। 98फ्8क्क्फ्म्भ्9 जारी

कुल मतदाता : 789म् (इसमें छात्र ब्7ख्9 व छात्राएं फ्क्म्7 शामिल)

इम्पाटेर्ट डेट्स

नामांकन वापसी क्8 सितंबर को सुबह आठ बजे से दो बजे तक

वैध कैंडिडेट्स की लिस्ट क्8 सितंबर को शाम चार बजे तक

वोटिंग ख्म् सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक

आज से ऑनलाइन नामांकन शुरू हो रहा है। वैध, अवैध कैंडिडेट्स की लिस्ट का प्रकाशन क्7 सितंबर को शाम चार बजे तक जारी कर दिया जाएगा।

प्रो। शंभू उपाध्याय

चुनाव अधिकारी, काशी विद्यापीठ