- स्वच्छता सर्वेक्षण का चल रहा फाइनल राउंड, दो हजार में से मिलेंगे अंक

- सात बिन्दुओं पर पूछे जाएंगे सवाल, ऑनलाइन भी दे सकते हैं फीडबैक

आगरा। ताजनगरी को स्वच्छता का ताज पहनाना है, तो आज ही स्वच्छता सर्वेक्षण में ऑनलाइन फीडबैक दें। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का फाइनल राउंड चल रहा है। 31 जनवरी तक शहर की जनता से फीडबैक लिया जाएगा। फीडबैक आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं। इसमें पब्लिक से सात बिन्दुओं पर सवाल पूछे जा रहे हैं। बता दें, आगरा पहले राउंड में 23 वें और दूसरे में 28 वें राउंड पर रहा।

इन बिन्दुओं पर पूछे जा रहे सवाल

- आपको जानकारी है कि आपके शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 चल रहा है?

- आपके घर के आसपास होने वाली सफाई का आंकलन करने के लिए 10 में कितने अंक देंगे?

- आप शहर की सफाई से कितने संतुष्ट हैं? इसमें सार्वजनिक और कमर्शियल प्लेस की सफाई से कितने संतुष्ट हैं?

- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाला कर्मचारी क्या आपको गीला-सूखा कूड़ा अलग करने को कहता है कि नहीं?

- क्या शहर की रोड के डिवाइडर साफ रहते हैं? उन पर हरियाली देखने को मिलती है या नहीं?

- शहर में ओडीएफ (ओपन डिफेकेशन फ्री) की स्थिति के मौजूदा हालत से परिचित हैं। क्या ओडीएफ के बारे में जानकारी रखते हैं?

- शहर में टॉयलेट- शौचालय की साफ-सफाई से कितने संतुष्ट हैं।

कुल ऑनलाइन वोटिंग

115522

ऑनलाइन भी दे सकते हैं फीडबैक

कोई भी व्यक्ति स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीडबैक दे सकता है। इसमें आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। इसके बाद पोर्टल खुल जाएगा। इसमें जो सवाल पूछे जाएंगे, उनका आपको जवाब देना होगा। इस बारे में स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पाण्डेय ने बताया कि लोगों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा फीडबैक दें। जिससे शहर पहले स्थान पर आ सके।

बॉक्स में

इस बार ये पैरामीटर किए गए निर्धारित

- ओडीएफ फ्री, ओडीएफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस की स्थिति का आंकलन

- गीले-सूखे कूड़े के निस्तारण की स्थिति

- पब्लिक प्लेस पर बिजली के तारों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट

- वॉटर प्लस, फूड मार्केट टॉयलेट फ्लश, क्लीनिंग, वाशिंग

- ड्रेनेज सिस्टम, सीवेज सिस्टम

- स्वच्छता सर्वेक्षण में रेटिंग एक से सात तक रेटिंग होगी। नगर निगम ने फाइव स्टार रेटिंग में आने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बॉक्स में

स्वच्छता सर्वेक्षण पर नजर

वर्ष शहर आगरा की रैंक प्रदेश में शहर की रैंक

2016 75 45

2017 410 263 9

2018 4000 102 5

2019 4000 से ज्यादा 85