आगरा से हुई शुरुआत, जल्द इलाहाबाद में लगेंगे कैमरे

ALLAHABAD: रेल गाडि़यों के संचालन में संरक्षा के मद्देनजर एनसीआर ने 'रोलिंग एक्जामिनेशन प्वाइंट' की आनलाइन निगरानी शुरू की है। शुरुआत आगरा से की गई है। जल्द ही इलाहाबाद में भी रोलिंग स्टॉक की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आती है तो रोलिंग इन और रोलिंग आउट (प्लेटफार्म से थोड़ा पहले) पर रेल कर्मी खड़ा होकर ट्रेन के डिब्बों की खामियों को पकड़ता है। कोच के नंबर से लेकर अन्य जानकारियों को रजिस्टर पर दर्ज करता है। कई बार रेलकर्मी रोलिंग स्टाक के अंडर गियर की कमियों को पकड़ नहीं पाते हैं या उन्हें दिखाई नहीं देता है। जब गाड़ी आगे बढ़ जाती है तो पता चलता है। यही हादसे का कारण बनता है।