शॉपिंग काफी आसान

उद्योग संघ असोचैम ने देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्षेत्र को लेकर एक सर्वे किया है। असोचैम और प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के संयुक्त अध्ययन में रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें उसका अनुमान है कि इस साल देश में ऑनलाइन शॉपिंग में 78 फीसदी बढ़ोतरी बाजार में सुस्ती के बाद भी होगी। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। जब कि यह 2015 में 66 फीसदी थी क्योंकि 2015 में सिर्फ 5 करोड़ 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की थी। सर्वे में साफ हुआ है कि इस बढोत्तरी में आकर्षक ऑफर और आक्रामक विपणन नीति अहम भूमिका निभा रही है। इसमें इंटरनेट अहम भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में इंटरनेट से जुड़े तमाम उपकरण लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को काफी आसान बना रहे हैं।

वार्षिक वृद्धि दर

इसके साथ ही इसके बढ़ते बिजनेस को लेकर भी साफ हुआ है कि इस वक्त देश का ई-कॉमर्स उद्योग 25 अरब डॉलर के करीब है। सबसे खास बात तो यह है कि यह सालाना 35-40 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है। इसके अलावा यह आने वाले अगले पांच साल में बढ़कर 100 अरब डॉलर से भी अधिक हो जाने की उम्मीद है। इस ऑनलाइन खरीदारी में 11 फीसदी हिस्सा मोबाइल फोन के जरिए हो रहा है। 2017 तक यह बढ़कर और ज्यादा हो जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े और तमाम तरह की एसेसरीज की ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk