-डॉक्टर के बेटे को झांसा देकर नया मोबाइल व रुपये लिये

-बदले में पैकेट में बंद पुराना मोबाइल दिया, शिकायत पर धमकाया

BAREILLY: शातिर ठगों ने ओएलएक्स पर महंगा मोबाइल बेचने के नाम पर डॉक्टर के आठवीं में पढ़ने वाले बेटे से ठगी कर ली। छात्र से नया मोबाइल व दो हजार रुपए लिए और महंगा मोबाइल बताकर उसे पैकेट में खराब पुराना मोबाइल दे दिया। घर जाकर देखा तो डॉक्टर ने ठग को फोन कर शिकायत की। जिस पर उसने डॉक्टर व उसकी पत्नी को ही धमकी दे डाली। पीडि़त दंपती ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

शिकायत पर धमकी

बारादरी के कटरा चांद खां निवासी डॉक्टर साबिर क्लीनिक चलाते हैं। पत्नी नाहिदा सिद्दकी लोकजन शक्ति पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं। उनका तेरह वर्षीय बेटा मोहम्मद राजिब आठवीं में पढ़ता है। उसने मां के मोबाइल पर ओएलएक्स साइट पर मोबाइल चेक किया। इसी दौरान उसने मोबाइल देखा तो उसे पसंद आया। उसने बेचने वाले से संपर्क किया तो वह फरीदापुर चौधरी निवासी मोहम्मद कमर था। राजिब ने जब उससे बात की दोनों इज्जतनगर मिनी बाईपास स्थित हॉस्पिटल के पास मिलने की बात तय हुई। मोहम्मद राजिब मां का 32 हजार रुपए वाला मोबाइल लेकर गया। जहां दोनों में सौदा हुआ तो राजिब ने मां का मोबाइल और दो हजार नकद रुपए कमर को दे दिए। कमर ने राजिब को मोबाइल डिब्बे में दिया और कहा कि घर जाकर खोलना। राजिब घर पहुंचा और जब डिब्बा खोला तो मोबाइल पुराना था और खराब था। जब मां ने राजिब से उसके मोबाइल के बारे में पूछा तो राजिब ने ठगी की जानकारी दी। आरोप है कि जब डॉक्टर व उनकी पत्नी ने ठग कमर से मोबाइल पर बात की और बच्चे को ठगने की बात कही तो वह धमकी देने लगा।