-स्मार्ट सिटी के तहत शहर के पार्को में बनाए जा रहे जिम

-ओपन जिम में बरेलियंस फ्री कर सकेंगे प्रैक्टिस

40 एमसीजी प्रति क्यूबमीटर सामान्य होता है

150 एमसीजी प्रति क्यूब मीटर है शहर का ओवर ऑल

कहां कितना एक्यूआई

सीआई पार्क -112 एक्यूआई

सिविल लाइंस 120 एक्यूआई

इज्जतनगर 144 एक्यूआई

सैटेलाइट 180

रेलवे जंक्शन-142

गांधी उद्यान-130

राजेन्द्र नगर 120

पीएम 10 के आंकड़े

बरेली: स्मार्ट सिटी के तहत शहर के पार्को में ओपन जिम बनाए जा रहे हैं, ताकि बरेलियंस खुद को फिट रख सकें। शहर के सिविल लाइंस स्थित पार्क में ओपन जिम तैयार हैं। इसका इनॉग्रेशन होना बाकी है। लेकिन ओपन जिम में एक्सरसाइज करने के साथ आप बीमार भी हो सकते हैं। इसकी वजह शहर में कई जगह चल रहे निर्माण कार्यो से एयर क्वालिटी पर पड़ रहा बुरा असर है। डॉक्टर्स और पर्यावरणविद् बरेलियंस को मॉर्निग वॉक के दौरान मॉस्क लगाने की एडवाइज दे रहे हैं, लेकिन इन ओपन जिम को लेकर ऐसी अवेयरनेस नहीं है।

पूरा दिन उड़ती है डस्ट

सुबह सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के साथ ही डस्ट उड़ने लगती है। कई एरिया में सीवर लाइन का काम चल रहा है, जिस कारण रोड को वन-वे कर रखा है। इस कारण अधिक ट्रैफिक से एयर पर बैड इम्पैक्ट पड़ रहा है। वाहनों के धुएं से पॉल्यूशन का लेवल हाई हो गया है।

शहर में यहां चल रहे निर्माण कार्य

शहर में चौपुला, लाल फाटक, सैटेलाइट, किला समेत कई जगहों पर निर्माण कार्य जारी हैं, जिस कारण खुदाई के दौरान काफी डस्ट उड़ती है। जो कि पॉल्युशन बढ़ाने में सहायक हो रही है।

इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार

-सांस रोग या सांस फूलना

-खांसी आना

-आंखो में जलन

-धुंधला दिखाई देना

-फेफेड़ों में दिक्कत

यहां लगेंगे ओपन जिम

अग्रसेन पार्क

तुलसी नगर

सेठ दामोदर स्वरूप पार्क

राम मनोहर लोहिया पार्क

अंबेडकर पार्क

तुलसी पार्क वन

माधोवाड़ी बाल्मीकि पार्क

तिरुपति बालाजी पार्क

ऑफिसर इंक्लेव पार्क कर्मचारी नगर

पवन विहार पार्क

वाटर टैंक पार्क राजेन्द्र नगर

सिंचाई विभाग के पीछे वाला पार्क मढ़ीनाथ

शिशु मंदिर पार्क

शिवजी पार्क

डॉ। राजेन्द्र प्रसाद पार्क

प्रभात नगर पार्क

मस्जिद पार्क जनकपुरी

मंडल विहार पार्क

मेन रोड पार्क आकांक्षा इंक्लेब

नेहरू पार्क

पीडब्लयूडी कॉलोनी

वल्लभ पंत पार्क

डीडीपुरम पार्क

इंद्रा पार्क

पॉल्यूशन से परेशान बरेलियंस

-ओपन जिम जिस पार्क में लगाया जाएगा, उस एरिया के लोगों को लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उस एरिया में एक्यूआई कंट्रोल में रहे। वरना जो जिम करने जाएगा, उसकी हेल्थ पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

सतनाम सिंह

जिम लगना तो अच्छी बात है, लेकिन शहर में डस्ट सभी एरिया में इतनी अधिक हो गई है कि लोगों को निकलना दूभर है। सिविल लाइंस में भी जिम करने वाले बच्चे भी डस्ट से परेशान रहते हैं।

हरप्रीत सिंह

एक्यूआई अधिक होने पर मास्क यूज करना चाहिए। अगर एक्यूआई अधिक है और ओपन में जिम करने के लिए कोई जाएगा या फिर मॉनिंग वॉक करेगा, तो उसके हेल्थ के लिए इफेक्ट करेगा। ऐसे में मास्क यूज जरूर करें।

डॉ। आलोक खरे, पर्यावरणविद्

शहर में सभी एरिया में निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी के चलते शहर का एक्यूआई बढ़ा हुआ है। ओपन जिम में एक्सरसाइज करना लोगों की हेल्थ पर असर डाल सकता है।

रोहित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

शहर में नगर निगम की तरफ से एक्यूआई कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस समय सीवर लाइन आदि का काम चल रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

संजीव प्रधान, पर्यावरण अभिंयता