ड्रेस आकर्षक का केंद्र

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सत्र का उद्धाटन समारोह शुक्रवार को मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब वर्ली में जैकलिन फर्नांडेज के डांस के साथ शुरू हुआ। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की पहली प्रस्तुति बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडेज ने दी। जैकलिन की ब्लैक ड्रेस आकर्षक का केंद्र रही। उन्होंने किक फिल्म के मेरे जलवे के हजार गीत पर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी ऑन माय मूड पर खूबसूरत डांस की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। किक फिल्म से लोकप्रियता हासिल करने वाली जैकलिन ने फिल्म रॉय का गीत हो जा मतलबी पर चमकदार प्रस्तुति दी।

माहौल जोशीला बना

जैकलिन की अद्भुत प्रस्तुति के बाद हिप हॉप चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता किंग्स यूनाइटेड डांस टीम ने ढोल पर एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने एबीसीडी फिल्म के गीत गणपति बप्पा मोरिया समेत फ्यूजन धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस बीच फिलर के दौरान हरभजन सिंह ने शादी के सवाल पर चुटकीला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शादी के बाद जिंदगी ज्यादा अच्छी हो गई है। मैं प्रीति को भी शुभकामनाएं देता हूं। खबर है कि प्रीति जिंटा जल्दी ही शादी करने वाली हैं। इसके बाद रवि शास्त्री ने आठों टीमों के कप्तानों को एमसीसी स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स की कसम दिलाई। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ ने अपनी फिल्मों के गीतों पर प्रस्तुति देकर माहौल जोशीला बना दिया।

प्रशंसकों को डांस कराया

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी-20 विश्व कप से लोकप्रिय 'चैंपियन' पर मनमोहक प्रस्तुति दी। फिर भारतीय युवाओं की धड़कन यो यो हनी सिंह की एंट्री हुई। उन्होंने अपने शानदार रैप म्यूजिक पर हॉल में मौजूद सभी प्रशंसकों को जमकर डांस कराया। अंत में रणवीर सिंह ने करीब 20 मिनट से अधिक समय तक प्रस्तुति देकर प्रशंसकों का जोश बढ़ाया। रणवीर ने आखिरी में सभी सेलिब्रिटीज को स्टेज पर बुलाया और फिर सभी ब्रावो के चैंपियन गीत पर जमकर झूमे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk