- सेफ्टी वर्क के चलते 9 सितंबर से रद थी सुपर एक्सप्रेस

- ट्रेन रद होने से डेली पैसेंजर्स को हो रही है परेशानी

मेरठ। दो सप्ताह से रद सुपर एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से शुरू हो सकता है। नई दिल्ली से जालंधर जाने वाले यह प्रमुख ट्रेन है जो मेरठ से होकर गुजरती है। इस ट्रेन के बाधित होने से मेरठ से दिल्ली, हरिद्वार व देहरादून जाने वाले सैकड़ों दैनिक यात्री परेशान हो रहे हैं।

9 से रद है ट्रेन

सुपर एक्सप्रेस समेत दो अन्य ट्रेनें नंदा देवी और जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 9 सितंबर से रद कर दिया गया था। लेकिन नंदा देवी और जनशताब्दी का संचालन 15 सितंबर से शुरू कर दिया गया। सुपर एक्सप्रेस का संचालन 15 सितंबर को एक दिन के लिए हुआ था। उसके बाद दोबारा सुपर रद कर दी गई।

25 से होगी शुरू होगा

नई दिल्ली स्टेशन पर सेफ्टी वर्क के चलते सुपर को 25 सितंबर तक रद किया गया था। इसलिए संभावना है कि मंगलवार से सुपर का संचालन शुरू हो जाएगा।

सुपर को 25 के बाद रद रखने या होने का अभी तक कोई संदेश नही मिला है। इसलिए मंगलवार को संचालन शुरू हो जाएगा।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक