तीन से चार दिन लग सकते हैं अभियान को पूरा करने में
थाईलैंड (रॉयटर्स)।
थाईलैंड की गुफा से पांचवें बच्चे को भी बाहर निकाल लिया गया है। सील नेवी ने इस बात की पुष्टि की है। अब गुफा की बाढ़ में फंसे 7 बच्चों और उनके कोच को बचाने के लिए अभियान जारी है। इस बात की जानकारी बचाव अभियान के प्रमुख ने दी। बता दें कि चार बच्चों को गुफा से रविवार की देर रात सुरक्षित निकालने के बाद बचाव अभियान को रोक दिया गया ताकी बाकी बच्चों को सुरक्षित बचाने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान को पूरा करने में अभी भी तीन से चार दिन लग सकते हैं।

11 बजे निकली बचाव टीम
बचाव मिशन के प्रमुख नारोंगसाक ओसोटानाकोर्न ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने बचाव टीम को लगभग सुबह 11 बजे भेजा है, उम्मीद है कि हम कुछ ही घंटों में एक अच्छी खबर प्राप्त कर सकेंगे।' उन्होंने बताया कि रविवार को 13 विदेशी गोताखोर और थाईलैंड नेवी सील यूनिट के पांच सदस्य की टीम चार बच्चों को गुफा से निकलने में कामयाब रही, अब यही टीम एक बार बचाव मिशन के लिए निकल चुकी है। बता दें कि बच्चों को गुफा से निकालने के लिए स्पेसएक्स के संस्थापक एलॉन मस्क ने भी वहां अपने कुछ एक्सपर्ट्स को भेजा है। वो एक ऐसी छोटी पनडुब्बी का परीक्षण कर रहे हैं, जिसकी मदद से बच्चों को आसानी से सुरक्षित निकाला जा सकता है।

ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि 23 जून के दिन एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये पूरी टीम थाम लॉन्ग गुफाओं के भीतर गई थी। उसी दौरान अचानक तूफान आ गया और सभी गुफाएं पानी से भर गईं। 23 जून को ही स्थानीय लोगों को लावारिश हालत में मिली साइकिलों से पता चल गया था कि कुछ लोग गुफा में फंस गए हैं। इसके बाद यहां रेस्क्यू मिशन शुरु हुआ।

ये हैं वो 2 हीरो, जिन्होंने थाईलैंड की गुफा में फंसी पूरी फुटबॉल टीम को खोज निकाला

गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को निकालने में लग सकते हैं कई महीने, ये है वजह

International News inextlive from World News Desk