- बोले पंकज सिंह, कागज के गोले फेंकते हुए हाथ क्यों नहीं कांपे

LUCKNOW: विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई, लेकिन विपक्ष गैर हाजिर रहा। सपा, बसपा और कांग्रेस सदस्यों की नामौजूदगी में सत्तापक्ष के मनीष असीजा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और पंकज सिंह ने समर्थन दिया। पंकज सिंह ने कहा कि योगी सरकार दौड़ रही है और पसीने-पसीने होकर विपक्ष हांफ रहा है। विपक्ष तिरंगे के साथ खड़ा होने की बजाय उनके साथ खड़ा है जो भारत माता को टुकड़ों में बांटने का नारा देते हैं। कहा, अभिभाषण के वक्त विपक्ष के लोग संविधान का सम्मान और लोकतंत्र की मर्यादा भूल गए। विपक्ष ने राज्यपाल के पद का ख्याल नहीं किया तो कम से कम उनकी उम्र का ख्याल करना चाहिए था। कागज के गोले फेंकते हुए विपक्षी सदस्यों के हाथ क्यों नहीं कांपे। इसके पहले मनीष असीजा ने कहा कि विपक्ष में सुनने का दम नहीं था इसलिये सदन में नहीं रुके। योगी सरकार ने बिना जनता पर कोई बोझ डाले दस हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व की वृद्धि की है। यह सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी है लेकिन, विपक्ष गलत बाते फैला रहा है।