लखनऊ (ब्यूरो)। 'हर मोर्चे पर असफल भाजपा सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए कैबिनेट का विस्तार कर जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है। ढाई वर्ष बाद मुख्यमंत्री को पता चला है कि उनके साथ अकर्मण्य, नानपरफॉर्मर मंत्री भी हैं, जिनसे इस्तीफा लिया गया।'

- अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री

'भाजपा राज में कारोबार चौपट हो गया है। सरकार बिजली, पेट्रोल व डीजल आदि के दाम बढ़ाकर जनता की कमर को तोड़ने में जुटी है। फेल साबित हो रहे मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार करके आम जनता को गुमराह करने की कोशिश की है पर भाजपा के इन टोटकों का कोई असर न होगा।'

- अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता

ज्यादातर मंत्रियों को बापू भवन में दिए गये कमरे

शपथ ग्रहण के बाद नए मंत्रियों को कमरे भी आवंटित कर दिए गये। विधानभवन के अलावा ज्यादातर मंत्रियों को बापू भवन में कमरे दिए गये है। विधानभवन में सिंचाई मंत्री धरमपाल सिंह का कमरा सुरेश राणा को दिया गया है तो राजेश अग्रवाल के कमरे में रामनरेश अग्निहोत्री बैठेंगे। स्वतंत्रदेव सिंह के कमरा नंबर 88-88 ए कैबिनेट मंत्री कमल देवी वरुण को मिला है। डॉ। महेंद्र सिंह के कमरे में बदलाव नहीं हुआ है। नये बदलाव के तहत लक्ष्मीनारायण चौधरी का कमरा अनिल राजभर को मिला है। नीलकंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल तथा रविंद्र जायसवाल को नवीन भवन में कमरे मिले है। वहीं बापू भवन में राज्य मंत्री अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, गिरिराज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, उदय भान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल का कमरा आवंटित किया गया है।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk