एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी जिम्मेदारी

ALLAHABAD: एलएलबी छात्र की हत्या के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। रविवार शाम डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। एसएसपी आकाश कुलहरि ने मामले की तह तक पहुंचने की जिम्मेदारी एसपी सिटी को दी है। एसएसपी ने कहा कि जल्द से जल्द घटना की जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। मामले में सीओ, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विजय की तलाश में लगी रही पुलिस

उधर, हत्या अभियुक्त विजय शंकर सिंह की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक विजय सुल्तानपुर के थाना कूड़ेभार के सुमेरवा का रहने वाला है। उसके साथ घटना में दो अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। तीनों की तलाश में एसएसपी ने क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विजय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में गाजीपुर जिले में पोस्टेड है। घटना के दिन जिस चार पहिया वाहन फाच्र्यूनर से वह आया था, उसकी तलाश भी जारी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कालिका होटल के मालिक अमित उपाध्याय सहित अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बैठाया है। घटना वाले दिन अमित ने ही 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी थी।