-एनएचआरएम घोटाले पर सीबीआई जांच के आदेश

-सीबीआई जांच पर भाजपा ने बेफिक्र रवैया दिखाया

DEHRADUN : बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव के दौरान एनएचआरएम घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने को विरोध की भावना करार कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने जारी प्रेस नोट के जरिए कहा है कि कांग्रेस पांचों सीट पर गिरती साख को देखते हुए हार की वजह एनएचआरएम घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि इन आदेशों से पहले आयोग की अनुमति नहीं ली गई।

तीन साल तक क्यों नहीं दिए आदेश

अजय भट्ट ने कहा कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए हरीश रावत सरकार ऐसा कर रही है। सरकार के तीन साल पूरे होने को हैं, तब इस सीबीआई जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए? नेता जांच के आदेश देने पर स्वागत करते उन्होंने कहा कि जल्द जांच पूरी होने पर सच जनता के सामने आ जाएगा, जिसको सरकार घोटाले की बात कह रही है, वह घोटाला नहीं दवाईयों के खरीद-फरोख्त में संबंधित क्रय समिति द्वारा एक्सपायरी डेट की दवा खरीदी गई थी, जिससे संबंधित अधिकारियों को पहले ही दोषी करार दिया है।