-जांच के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

ALLAHABAD: विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को एसआरएन हॉस्पिटल ब्लड बैंक और 304 फील्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया। ब्लड डोनेट करने वालों में आर्मी के जवान शामिल थे। शिविर का आयोजन थापर पाली क्लीनिक में किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक काउंसलर विनोद तिवारी, अनिल तिवारी, डॉ। सताक्षी, विकास शुक्ला, संतोष, प्रदीप आदि मौजूद रहे। कैंप का आयोजन डॉ। रवि रानी मिश्रा की देखरेख में किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की हुई जांच

जिले के चार नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें कीडगंज में 130 लोगों को, बघाड़ा में 10 लोगों को, रानीमंडी (डफरिन) में 125 लोगों को और तेलियरगंज में 116 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। महिलाओं को नि:शुल्क दवा और जांच के साथ जरूरी परामर्श भी दिया गया। मौके पर एसीएमओ डॉ। अनिल संथानी, कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु श्रीवास्तव के अलावा डॉ। श्रेया पांडेय, डॉ। पूनम श्रीवास्तव, डॉ। दिवाकर प्रसाद, डॉ प्रियंका स्वरुप, विनोद सोनकर सभासद भुसौली टोला आदि उपस्थित रहे।