इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रुरल टेक्नोलॉजी में किया गया आयोजन

ALLAHABAD: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रुरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें सर्वप्रथम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष डॉ। एके शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने किया। शुभारंभ एक्स। डीएसडब्ल्यू विक्रम सिंह ने कबीर के निर्गुण गीत से की।

प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

अपर आयुक्त अखिलेश कुमार ओझा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए दो गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नमामी गंगे की प्रांतीय संयोजक अनामिका चौधरी ने छात्र-छात्राओं के नमामी गंगे कार्यक्रम में सम्मिलत होने की प्रशंसा की। आईईआरटी के निदेशक डॉ। विमल मिश्रा ने अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किये गये। संचालन लेफ्टिनेंट सुनील कुमार निषाद ने किया।

प्रतियोगिता के विजेता

--------------

रंगोली

----

प्रथम- शालिनी एवं अपूर्वा

द्वितीय- जूही हसीन एवं शालू

तृतीय- प्रीति शाही एवं रशिका गुप्ता

एकल नृत्य

-------

प्रथम- स्वाती रावत

द्वितीय- दीपा

तृतीय- अभिषेक मिश्रा

समूह गायन

--------

प्रथम- अमित मिश्रा

द्वितीय- संचित एवं सृष्टि

तृतीय- क्षितीज एवं शालिनी

एकल गायन

--------

प्रथम- स्वाती रावत

द्वितीय- संचित अग्रहरि

तृतीय- सुमित मिश्रा

फिल्म अंत्याक्षरी

----------

प्रथम- प्रीती भाष्कर एवं सुहानी गुप्ता

द्वितीय- प्रेरणा तिवारी एवं अनुपमा

तृतीय- अभिषेक चौरसिया एवं ओंकार राय