आनलाइन फार्म भरने में आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा

ALLAHABAD: ईस्टर्न चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जीएसटी के आनलाइन फार्म में हो रही समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमियों ने जीएसटी में ऑनलाइन रिटर्न भरने में आ रही समस्याओं को रखा। वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जीएसटी काउंसिल के पास भेजकर जल्द निस्तारण कराया जाएगा। वर्कशाप में उद्यमियों ने कहा कि जीएसटीआर-1 फाइल करने में कई परेशानियां आ रही हैं। एचएसएन कोड मैच नहीं कर रहा है। इससे समय पर रिटर्न फाइल नहीं हो पा रहा है। ट्रांसफार्मर और उसके उपकरणों का एचएसएन कोड एक है, जबकि ट्रांसफार्मर गिनती में बिकता है। उपकरण किलो में बिकते हैं, इससे रिटर्न भरने में परेशानियां आती हैं। वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, एमवी सिंह, एसके गौतम, अनिल कुमार सिंह, विवेक सिंह ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। वर्कशॉप में रविंद्र गुप्ता, डीयू गुप्ता, तरुण जग्गी, डॉ। भुटानी, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, विक्रम टंडन आदि रहे।