अभियोजक पक्ष ने कहा है कि दोनों पक्षों की सहमति से मुकदमे के लिए 3 से 20 मार्च की तारीखें तय की गई हैं.

अभियोजन पक्ष ने अभियोग की एक प्रति पिस्टोरियस को भी सौंप दी है. पिस्टोरियस अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या से इनकार करते हैं.

उनका कहना है कि उन्होंने गलती से  रीवा को कोई बाहरी व्यक्ति समझ लिया था और गोली चला दी.

पिस्टोरियस को फरवरी में जमानत मिल गई थी और तभी से वे छोटे छोटे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे.

सुनवाई की तारीख तय

प्रिटोरिया की मजिस्ट्रेट अदालत में सोमवार को हुई संक्षिप्त सुनवाई के दौरान अभियोजक जेरी नील ने यह भी कहा कि इस केस को हाई कोर्ट में ले जाने की योजना है. उन्होंने कहा, “हमने आरोप तैयार कर लिए हैं.”

सुनवाई के दौरान मौजूद बीबीसी के एन्ड्रयू हार्डिंग ने बताया कि  ऑस्कर पिस्टोरियस के चेहरे पर बेहद सख्त भाव दिखाई दिए. अदालत की कार्यवाही शुरू होने के पहले वो अपने भाई-बहनों के बीच रोते हुए भी दिखे.

पिस्टोरियस पर हत्या के मुकदमे की तारीख तय

ऑस्कर पिस्टोरियस अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप के साथ

पिस्टोरियस पर गैर क़ानूनी तरीके से हथियार रखने का भी आरोप है.

पिस्टोरियस के दोनों पैर नहीं हैं और उन्होंने 2012 के लंदन पैरालिंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने लंदन ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था.

फरवरी में जब उनकी गिरफ्तारी हुई तो कई दक्षिण अफ्रीकी स्तब्ध रह गए जो उन्हें देश में खेल के हीरो के रूप में देखते हैं.

सरकारी अभियोजक पक्ष की दलील है कि यह हत्या पहले से नियोजित थी. ये आरोप साबित होने पर पिस्टोरियस को उम्रकैद की सजा हो सकती है. अभियोजकों का कहना है कि पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड स्टीनकैंप से गंभीर तकरार के बाद उन पर गोली चलाई.

लेकिन पिस्टोरियस का कहना है कि उन्होंने बाथरूम में मौजूद  स्टीनकैंप पर तब गोली चलाई जब उन्हें इस बात का भ्रम हुआ कि घर में कोई चोर घुस आया है.

अभियोजन पक्ष ने पिस्टोरियस के खिलाफ़ इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय को सौंप दी, इसमें गवाहों की सूची और फोरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल है.

अहम सबूतों पर नज़र

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस मामले में अब काफी कुछ इस बात पर निर्भर है कि स्टीनकैंप जिस बाथरूम में मौजूद थीं, वहां किस तरह के सबूत पाए गए हैं.

पिस्टोरियस पर हत्या के मुकदमे की तारीख तय

पिस्टोरियस अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या से इनकार करते हैं

दक्षिण अफ्रीका के अख़बारों के अनुसार, फोरेंसिक जांच में मिले कुछ सबूत पिस्टोरियस की बताई बातों का समर्थन करते हैं.

हालांकि, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अभियोजन पक्ष उन गवाहों को पेश करेगा जो कहेंगे कि पिस्टोरियस के पास पहले से बंदूक थी और उस वक्त वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ कर रहे थे. पिछले सप्ताह, पुलिस ने  स्टीनकैंप हत्या मामले में छह महीनों से चल रही अपनी जांच पूरी की.

दक्षिण अफ्रीका के पुलिस आयुक्त ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका की पुलिस को भरोसा है कि न्याय जरूर होगा.” पिस्टोरियस अदालत में उस दिन लौटे जो रीवा का 30वां जन्मदिन होता.

जून में ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि "वे इस मानसिक आघात से बाहर आने के लिए कुछ हल्की फुल्की ट्रेनिंग में लग गए हैं."

पिस्टोरियस को दस लाख दक्षिण अफ्रीकी रेंड यानी लगभग 61 लाख रुपये की ज़मानत पर रिहा किया गया था. एक कोर्ट ने मार्च में उन्हें यात्रा करने और न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए निश्चित स्थितियों में दक्षिण अफ्रीका से बाहर जानने की अनुमति दी थी.