मुंबई, (पीटीआई)। Oscars 2020: बोंग जून हो की फिल्म पैरासाइट इस फेमस अवॉर्ड में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश मूवी बन गई है। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चेपड़ा जोनास, फिल्ममेकर हंसल मेहता और डायरेक्टर अश्विनी तिवारी अय्यर जैसी हस्तियों ने फिल्ममेकर्स को बधाई दी है। इन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने बधाई संदेश शेयर किए हैं।

फिल्म की जीत से इमोशनल हुई प्रियंका
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि कि इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ कोरियन में 'पैरासाइट' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म देखना बेहद इमोशनल है,उन्होंने ये भी लिखा कि यह फिल्म इस बात को साबित करती है कि इंटेरटेनमेंट का जरिया बन चुकी ये विधा भाषा के बंधन से आजाद है।

कोई भी सपना पूरा हो सकता है
पंगा फेम डायरेक्टर अश्विनी तिवारी अय्यर का कहना है कि वो इस फिल्म की जीत से बेहद खुश हैं। ये कामयाबी साबित करती है कि आप कोई भी हों और कहीं से भी बिलांग करते हों अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बस आप में उसे जीने की इच्छा होनी चकहिए। वहीं हंसल मेहता ने भी फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीत कर फिल्म ने अपने को साबित किया है।

रचा इतिहास
साउथ कोरियाई थ्रिलर फिल्म 'पैरासाइ' ने 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एक नया इतिहास रच दिया है। वह बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन गई है। फिल्म को बोंग जून हो ने डायरेक्ट किया है। बोंग को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर भी मिला है। 'पैरासाइट' ने चार ऑस्कर जीत कर रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म के साथ फेरारी, द आयरिशमैन, जोजो रैबिट, जोकर, लिटिल वुमन, मैरेज स्टोरी और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी सात शानदार फिल्में मुकाबले में थीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk