जिस मूवी 'लाइफ ऑफ पाई' की ऑस्कर में धूम रही उसी मूवी को लेकर एक प्रोटेस्ट भी देखने को मिला. लाइफ ऑफ पाई को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर मिला है. जिन लोगों ने इस मूवी को विजुअल इफेक्ट्स दिए थे वही रेड कार्पेट पर प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे. दरअसल जिस कंपनी ने लाइफ ऑफ पाई को विजुअल इफेक्ट्स दिए थे उसका दिवालिया निकल गया. कंपनी डूब गई तो उसने अपने यहां काम करने वालों का बकाया भी नहीं दिया. जिस वजह से ये लोग इसका प्रोटेस्ट करने के लिए रेड कार्पेट पर आए थे.

इस कंपनी ने दिए थे Visual effects

लाइफ ऑफ पाई को विजुअल इफेक्ट्स रिदम एंड ह्यूज इफेक्ट हाउस नाम की कंपनी ने दिए थे. इस कंपनी ने इससे पहले कई बड़ी फिल्मों को विजुअल इफेक्ट्स दिए हैं. जिनमें ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों के भी नाम शामिल हैं. इसमें लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, मिस्टर पॉपर्स पेंगुइंस और द हंगर गेम्स जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं. कंपनी का दिवालिया निकलने के बाद इसके सैंकड़ों कर्मचारी अपनी डिमांड्स को लेकर प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे.

होर्डिंग्स के साथ पहुंचे

जब लाइफ ऑफ पाई को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर दिया जा रहा था उसी समय इन लोगों ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. इनके हाथ में जो बैनर थे उसपर लिखा हुआ था बॉक्स ऑफिस+बैंकरप्ट=विजुअल इफेक्ट्स. जब लास्ट वीक लाइफ ऑफ पाई ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए बाफ्टा अवॉर्ड जीता था उसी समय इस कंपनी का दिवालिया निकल गया था.

International News inextlive from World News Desk