- नेशनल लेवल कल्चरल फेस्ट में 'छोटे उस्ताद' में स्टेट के हुनरबाज बिखेरेंगे जलवा

- अभि'रन' मैराथन से होगा इवेंट का इनॉगरेशन, विनर्स सोशल कॉज के लिए डोनेट करेंगे विनिंग राशि

- डांस, सांग, इंस्ट्रूमेंटल, फैशन शो और बॉडी बिल्डिंग में बिखेरेंगे जलवा

GORAKHPUR : इंजीनियर्स की क्रिएटिविटी और इनोवेटिव थिंकिंग से तो सभी वाकिफ हैं। हर जगह इंजीनियर्स अपनी पहचान छोड़ने से नहीं चूकते। क्रिएटिविटी शो करने के बाद अब छुपे रुस्तमों का दूसरा चेहरा देखने को मिलेगा। मार्च में ऑर्गेनाइज होने वाले कल्चरल फेस्ट में बडिंग इंजीनियर्स आर्ट एंड कल्चर की फील्ड में लोगों के सामने अपना हुनर पेश करेंगे। इसमें डांस, सांग, इंस्ट्रूमेंटल, फैशन शो, बॉडी बिल्डिंग के साथ मैराथन में भी उनकी आजमाइश होगी। यह नजारा मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एनुअल कल्चरल फेस्ट 'अभिव्यक्ति' में देखने को मिलेगा।

'अभि'रन से होगा आगाज

एमएमएमयूटी में ऑर्गेनाइज होने वाले इस इवेंट का आगाज 'अभि'रन इवेंट से होगा। इसमें मैराथन रेस ऑर्गेनाइज की जाएगी, जिसमें विनर्स को कैश प्राइज दिए जाएंगे। वहीं 'छोटे उस्ताद' में नन्हें मुन्ने अपना टैलेंट दिखाएंगे। म् से क्ख् क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गेनाइज यह इवेंट स्टेट लेवल पर ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इवेंट कोऑर्डिनेटर रिषभ ने बताया कि इसके लिए वेबसाइट भी डिजाइन की जा रही है, जिसकी लांचिंग एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह फ्राइडे को करेंगे।