क्‍या खाकर चौके-छक्‍के लगाते हैं धोनी और कोहली,जानें पसंदीदा व्‍यंजन
1. महेंद्र सिंह धोनी :
भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी को चिकन काफी पसंद है। वह चिकन टिक्का, चिकन टिक्का पिज्जा काफी चाव से खाते हैं। यही नहीं धोनी को मीठा भी पसंद है। खासतौर पर गाजर का हलवा और खीर उनकी फेवरेट स्वीट डिश है।

क्‍या खाकर चौके-छक्‍के लगाते हैं धोनी और कोहली,जानें पसंदीदा व्‍यंजन
2. विराट कोहली :
मौजूदा समय में भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपने खाने-पीने को लेकर काफी सचेत रहते हैं। वह ऐसा कुछ नहीं खाते जिससे उनकी फिटनेस पर फर्क पड़े। हालांकि फेवरेट डिश की बात करें तो पंजाबियों की तरह उन्हें भी बटर चिकन और पराठा काफी पसंद है। यह भी पढ़ें : अनुष्का के सामने बांहें फैलाकर विराट ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

क्‍या खाकर चौके-छक्‍के लगाते हैं धोनी और कोहली,जानें पसंदीदा व्‍यंजन
3. सचिन तेंदुलकर :
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को खाने का काफी शौक है। उनका पसंदीदा व्यंजन है बटर चिकन। हालांकि एक महाराष्ट्री होने के नाते उन्हें वहां की फेवरेट डिश 'वरन भात' खाना काफी पसंद है। यह भी पढ़ें : पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर, स्टार बनने से पहले ऐसे दिखते थे ये 10 खिलाड़ी

क्‍या खाकर चौके-छक्‍के लगाते हैं धोनी और कोहली,जानें पसंदीदा व्‍यंजन
4. सुरेश रैना :
भारत के बेहतरीन फील्डर्स और बल्लेबाज सुरेश रैना को कबाब काफी पसंद है। इसके अलावा वह पराठे भी बड़े चाव से खाते हैं।

क्‍या खाकर चौके-छक्‍के लगाते हैं धोनी और कोहली,जानें पसंदीदा व्‍यंजन
5. सौरव गांगुली :
बंगाल के टाइगर यानी सौरव गांगुली मैदान पर हमेशा अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते थे। गांगुली को बंगाली डिश काफी पसंद है। खासतौर पर आलू पास्ता और चिंगारी मचर मलाईकरी उनकी फेवरेट है। यह भी पढ़ें : इस 22 साल के लड़के का नाम है मोहम्मद अजहरुद्दीन और काम है क्रिकेट खेलना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk