100 से अधिक नेता हिरासत
इस्लामाबाद/लाहौर (रॉयटर्स)।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शुक्रवार को लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूरे लाहौर शहर को बंद कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल ले जाने के लिए करीब 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर के कोने कोने में तैनात हैं। नवाज की वापसी से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार की रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बावजूद इसके शरीफ के समर्थकों का कहना है कि वे शुक्रवार को उस हवाईअड्डे पर जरूर पहुंचेंगे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री का आगमन होगा।

नवाज को 10 साल की सजा

बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। इस मामले में सफदर को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया है। नवाज शरीफ ने बाकी बचे दो मामलों को किसी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी लेकिन एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने गुरुवार को उनकी यह याचिका खारीज कर दी।

चुनाव के चलते वापसी

नवाज शरीफ अब तक अपनी बेटी मरियम के साथ लंदन में अपनी पत्नी कुसुम का इलाज करा रहे थे, कुसुम को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था इसके बाद से वो कोमा में हैं। नवाज और उनकी बेटी मरियम के पाकिस्तान वापसी को आम चुनाव के मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में नवाज सजा और वापसी के मुद्दे का पूरा फायदा उठाएंगे। 

पाक : नवाज शरीफ का दामाद गिरफ्तार, अब किसी भी एयरपोर्ट से दोनों बाप बेटी की हो सकती है गिरफ्तारी

भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल की सजा

International News inextlive from World News Desk