नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। भारत सरकार कोविड टीकों के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के साथ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके प्रदान करके राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान को अधित तेज और मजबूत बना रही है। शनिवार को केंदीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 22,77,62,450 कोरोना वैक्सीन खुराक प्रदान की हैं। इसके अलावा, 4 लाख (4,86,180) से अधिक वैक्सीन खुराक पाइपलाइन में हैं और अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त की जाएंगी।

अब तक भारत में 20,89,02,445 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1,82,21,403 से अधिक कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 20,89,02,445 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 30,62,747 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगे हैं। कोविड -19 टीकाकरण का थर्ड फेज 1 मई को शुरू किया गया था।

कुल टीके की 50 प्रतिशत खुराक की खरीद हर महीने भारत सरकार करेगी

प्रेस इंफाॅरमेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस रणनीति के तहत, केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा स्वीकृत किसी भी टीका निर्माता द्वारा उत्पादित कुल टीके की 50 प्रतिशत खुराक की खरीद हर महीने भारत सरकार द्वारा की जाएगी। केंद्र सरकार इन टीकों को राज्य सरकारों को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराना जारी रखेगी, जिस तरह से पूर्व में इसको वितरित किया जा रहा था।

National News inextlive from India News Desk