नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 40 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को भारत में एक दिन में 40,953 नए कोरोना वायरस संक्रमण देखे गए। इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्या 1,15,55,284 पहुंच गई है। 111 दिनों में सबसे अधिक सिंगल-डे स्पाइक दर्ज की गई। इसके पहले 24 नवंबर को 41,810 नए संक्रमण दर्ज किए गए। वहीं एक दिन में 188 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,59,558 हो गई।

सक्रिय मामले 2,88,394 तक पहुंच गए
लगातार दसवें दिन कोरोना वायरस के मामलों वृद्धि दर्ज करते हुए कुल सक्रिय मामले 2,88,394 तक पहुंच गए हैं। इसमें कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या 1,11,07,332 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार, 23,24,31,517 नमूनों का परीक्षण 19 मार्च तक किया गया है, शुक्रवार को 10,60,971 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

National News inextlive from India News Desk