कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान में कराए गए अपनी तरह के पहले सर्वेक्षण में पता चला है कि देश के आधे से ज्यादा परिवारों को दिन में दोनों वक्त का खाना भी नसीब नहीं है। जिसकी वजह से उनकी पोषण जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं और बड़ी संख्या में बच्चे भी कुपोषित हो रहे हैं।'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय द्वारा कराए गए नेशनल न्यूट्रिशन सर्वे में पता चला है कि पाकिस्तान के 40.2 फीसद बच्चे कुपोषण और अवरुद्ध विकास के शिकार हैं। इसके मुताबिक 36.9 फीसद पाकिस्तानी परिवारों को खाना मिलने या नहीं मिलने को लेकर असुरक्षा का भाव रहता है।

Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल युद्ध की वीर गाथा, पिता-पुत्र ने एक साथ लड़ा युद्ध

24 साल पहले भी इतने बच्चे कुपोषण के शिकार
इसमें यह भी पता चला कि 48.4 फीसद पाकिस्तानी महिलाएं ही अपने शिशुओं को स्तनपान कराती हैं। इस सर्वे में 1,15,600 परिवारों को शामिल किया गया। इनमें 1,45,324 महिलाएं, 76,724 पांच साल से कम उम्र के बच्चे और 1,45,847 10-19 साल के नाबालिग शामिल हैं। इस दौरान सर्वे करने वाली टीमों ने सर्वे में हिस्सा लेने वालों के खून और पेशाब के नमूने लिए। साथ ही उनके घरों के आस-पास पानी की गुणवत्ता और सीवेज की स्थिति की जांच भी की।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के चेयरमैन प्रो. जमाल रजा ने हालात को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 24 साल पहले भी इतने ही प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार थे।

International News inextlive from World News Desk